CGBSE 10th, 12th Exam 2024 Date Sheet: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने आज कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर परीक्षा की डेटशीट चेक कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी.
बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार कक्षा 10 की परीक्षाएं 2 मार्च को हिंदी परीक्षा के साथ शुरू होंगी और 21 मार्च, 2024 को समाप्त होंगी. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च, 2024 से 23 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षाएं सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होंगी. छात्रों को सुबह 9 बजे तक अपने निर्धारित डेस्क पर बैठने होगा. छात्रों को आंसर शीट सुबह 9:05 बजे दी जाएगी. इसके बाद प्रश्न पत्र सुबह 9:10 बजे तक वितरित किए जाएंगे.
वर्ष 2023 में कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) की परीक्षाएं 2 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की गई थी. कक्षा 12वीं (उच्च माध्यमिक) की परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी. ओपन स्कूल के छात्रों के लिए हायर सेकेंडरी परीक्षाएं 26 मार्च से 2 मई तक आयोजित की गई थी. वहीं हाईस्कूल की परीक्षाएं 1 अप्रैल और 2 मई को आयोजित की गई थी.
यहां देखें CGBSE 10th, 12th Exam 2024 डेटशीट डाउनलोड करने का लिंक
इस बीच, छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने घोषणा की है कि प्रैक्टिकल परीक्षा और प्रोजेक्ट वर्क 10 जनवरी, 2024 से 31 जनवरी, 2024 तक पूरा किया जाएगा. इसके अलावा छात्र इससे संबंधित अधिक विवरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
इस राज्य की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट हुई जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
सीटीईटी एडमिट कार्ड को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होगा जारी, देखें यहां पूरी डिटेल
.
Tags: Board Examination date, Board exams
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 13:43 IST