Home » राज्य » छत्तीसगढ़ » कोंडागांव » अंदकुरी गांडा समाज ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

अंदकुरी गांडा समाज ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

Facebook
Twitter
WhatsApp

युवा-युवती परिचय सम्मेलन का भी हुआ आयोजन

कोण्डागांव। अंदकुरी गांडा समाज ने रविवार को जिला स्तरीय प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान और युवा-युवती परिचय सम्मेलन समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर और बुढ़ादेव की पूजा-अर्चना के साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजाराम त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि सुशील दर्रो, अनिल कोर्राम, चरण सिंह गंधर्व और श्रीमति युवती कोर्राम रहे।

कार्यक्रम में करण कोर्राम, विरेन्द्र बघेल, धनीराम मरकाम और श्रीमती सुभद्रा कोर्राम ने भी अपनी भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में युवा-युवतियों का परिचय और 2023-24 के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समाज ने आठवीं, दसवीं, और बारहवीं कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र और सम्मान भी दिया। जिले के सभी 59 मंडलों में युवाओं और 30 समाज सेवियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

अंदकुरी गांड़ा जाति के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में, डॉ. राजाराम त्रिपाठी द्वारा लिखित “गांड़ा अनुसूचित जाति या जनजाति” पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर डॉ. त्रिपाठी ने अंदकुरी गांड़ा समाज के ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि गांड़ा जाति एक सुरवीर एवं महान जाति है, जो हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करती आई है।

डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि गांड़ा जाति ने समाज को कपड़ा बनाने और पहनाने की कला सिखाई। जंगलों में मिलने वाली जड़ी-बूटियों की जानकारी से दवाइयाँ बनाई और लोगों को रोगमुक्त किया। आज, इस महान जाति के योगदानों के बावजूद, यह उपेक्षा का शिकार है। समाज में सम्मानित जीवन जीने का पहला मूल मंत्र गांड़ा जाति ने ही सिखाया है। इस कार्यक्रम में प्रांतीय सचिव अनिल कोर्राम ने भी छात्रों को प्रेरित किया कि वे सतत प्रयास करें तो सफलता अवश्य मिलेगी।

समाज में शिक्षा के महत्व को उजागर करते हुए, युवा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बघेल ने शिक्षा का महत्व बताया और समाज को एकता में बंधने का आग्रह किया। उन्होंने युवाओं को सफलता के लिए प्रेरित किया और समाज में जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया। साथ ही समाज के लोगों को शिक्षा के महत्व को समझने और सामाजिक योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम में समस्त प्रांतीय पदाधिकारी एवं वरिष्ठ प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ के जिला, ब्लाॅक, मण्डल के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सफल संचालन दिनेश गंधर्व एवं श्री रितेश कोर्राम के द्वारा किया गया।

Kanchan Path
Author: Kanchan Path

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

POPULAR NEWS

Rashifal