Home » Uncategorized » Aishwarya Rai Birthday:बेहतरीन अभिनेत्री के साथ बिजनेस वुमन भी हैं ऐश्वर्या, करोड़ों की संपत्ति की हैं मालकिन

Aishwarya Rai Birthday:बेहतरीन अभिनेत्री के साथ बिजनेस वुमन भी हैं ऐश्वर्या, करोड़ों की संपत्ति की हैं मालकिन

Facebook
Twitter
WhatsApp

ऐश्वर्या राय बच्चन की दमदार अदाकारी की ही नहीं, उनकी खूबसूरती की भी दुनिया दीवानी है। हिंदी सिनेमा को उन्होंने अपने दम पर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा हिंदी सिनेमा ही नहीं, बल्कि साउथ सिनेमा में भी मनवाया है। अभिनेत्री को विश्व सुंदरी भी कहा जाता है। अभिषेक बच्चन से शादी के बाद भले ही ऐश्वर्या ने कम फिल्में की हों, लेकिन दमदार फिल्में कीं। इसके साथ ही वह कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने 1997 में फिल्म ‘इरुवर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। इस दम पर उन्होंने करोड़ों फैंस बनाए और इतने साल के करियर में उन्होंने करोड़ों की संपत्ति भी बना ली। आज अभिनेत्री अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। चलिए इस खास मौके पर जानते हैं अभिनेत्री की नेट वर्थ के बारे में…




अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का दुबई में एक आलीशान घर है। यहां जुमेराह गोल्फ एस्टेट के सैंक्चुअरी फॉल्स में उनका बंगला है, जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। ऐश्वर्या के पास मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 5 बीएचके का लग्जरी अपार्टमेंट है। इसे उन्होंने साल 2015 में खरीदा था, जिसकी कीमत 21 करोड़ रुपये बताई जाती है। मुंबई के वर्ली में भी ऐश्वर्या का एक लग्जरी अपार्टमेंट है। इसकी कीमत लगभग 41 करोड़ रुपये है।

Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन ने फाइनल की ‘कृष 4’ की स्क्रिप्ट, प्रियंका चोपड़ा के किरदार पर भी आया अपडेट


रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या राय एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। सिर्फ विज्ञापनों से ही ऐश्वर्या की साल भर में 80 से 90 करोड़ रुपये की कमाई हो जाती है। कथित तौर पर ऐश्वर्या किसी भी ब्रांड के एंडोर्समेंट के शूट के लिए एक दिन का छह से सात करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। इसके अलावा वह कई इंटरनेशनल ब्रांड्स का भी चेहरा हैं। इतना ही नहीं अभिनेत्री कई महंगी लग्जरी गाड़ियों की भी शौकीन हैं।

Seema Sajdeh: सीमा सजदेह ने सोहेल खान से क्यों लिया तलाक? अभिनेता की पूर्व पत्नी ने किया खुलासा


महंगी कार का शौक रखने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन के पास शानदार कार कलेक्शन है। उनके गाड़ियों के कलेक्शन में रोल्स रॉयस घोस्ट, मर्सिडीज बेंज, ऑडी जैसी महंगी कारें शामिल हैं। इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन बिजनेस वुमन भी हैं। उद्योग से भी ऐश्वर्या की तगड़ी कमाई होती है। एक कंपनी में ऐश्वर्या ने करीब एक करोड़ रुपये निवेश किए हैं, जो एक एनवायरनमेंट इंटेलिजेंस स्टार्टअप है। लॉरियाल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर होने के कारण भी उनकी अच्छी कमाई हो जाती है।

BB17: इन कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की गिरी गाज, आपस में भिड़े घरवाले, एक-दूसरे पर जमकर निकाली भड़ास


Source link

rrkhabar
Author: rrkhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

POPULAR NEWS

Rashifal