Nariyal Wala Viral Video: कहीं पर पढ़ा था कि लोग नौकरी की सैलरी से अमीर नहीं बनते हैं. तो फिर क्या करें, छोड़ दें नौकरी? बिलकुल नहीं, पहले प्लानिंग करें. कैसी प्लानिंग? बिजनेस की, हां वही. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एक नारियल बेचने वाले से उसकी कमाई के बारे में पूछ रहा है. उसने बताया कि वह महीने के तकरीबन 3 लाख रुपए कमा लेता है और वह अपने इस व्यापार को बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है.
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर aapkartekyaho नाम की आईडी से एक यूजर ने वीडियो अपलोड किया है. इसमें वह एक नारियल वाले से पूछता है कि आप क्या करते हो? जवाब- नारियल पानी बेचता हूं. प्रश्न- रोजाना कितना बेच लेते हो? जवाब- 300 से 400 नारियल. एक नारियल पानी कितने का होता है तो दुकानदार जवाब देता है- 30, 35 और 50 रुपए के और दुकान का रेंट देते हैं 35 हजार रुपए. पूछने पर कि इस व्यापार में कैसे आए तो दुकानदार ने जवाब दिया कि मैंने देखा कि स्कोप अच्छा है तो चले आए. इसने आगे बताया कि अभी इसके 2 ब्रांच हैं और आगे भी ज्यादा से ज्यादा ब्रांच खोलना चाहता हूं.
रूसी स्टारों की ‘सेमी न्यूड’ पार्टी, पूरे देश में हो रही फजीहत, आयोजक रैपर को हुई जेल, भड़के पुतिन
वीडियो के वायरल होने के बाद 2 लाख 77 हजार लोगों ने देखा है, जबकि 10 हजार से अधिक लोगों ने इसको लाइक किया है. वीडियो के वायरल होने के बाद यूजरो कि कमेंट की झड़ी सी लग गई. एक यूजर ने लिखा है, “भाई थोड़ा कम फेंको, 400-500 पूरे हफ्ते का होगा, दिन का होता तो, तू रील वालो को इंटरव्यू नहीं देता.” एक अन्य ने लिखा है, “500 प्रति दिन?? क्या तर्क है? गोदाम भी लिया है क्या? 500 का बेचना है तो इसको कम से कम 1000 नारियल रखना पड़ेगा. इतनी जगह है दुकान में?”
.
Tags: Instagram video, Latest viral video
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 18:11 IST