Happy New Year 2024 Shayari Images: 2023 जाने को है और 2024 आने को है. हर साल दिसंबर में यही होता है, कि पूरा साल नजाने कब गुज़र गया, पता ही नहीं चलता और हम अपने पिछले साल का लेखा-जोखा लेकर बैठ जाते हैं. लेकिन एक बार फिर से डायरी और नोटबुक में तारीखों के साथ लगभग एक महीने तक 2024 लिखने की आदत को डालना पड़ेगा. नए साल की दस्तक जितनी सारी नई उम्मीदें नए सपनों को साथ लेकर आती है, उतना ही कुछ पीछे छोड़ जाती है. हमारे कवियों और शायरों ने साल और दिनों को भी उसी शिद्दत से कविताओं में बांधा है, जैसे मोहब्बत और उसके अहसासों को. आइए पढ़ते हैं मशहूर शायरों के नए साल पर चुनिंदा शेर…