नई दिल्ली. नागपुर में कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ‘हैं तैयार हम’ रैली में कांग्रेस सांसद ने कहा, “देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है, लोगों को लगता है कि यह राजनैतिक लड़ाई है, जो सही है लेकिन इस लड़ाई की नींव विचारधारा है. बहुत सारी पार्टियां एनडीए और INDIA गठबंधन में है लेकिन लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है.”
कांग्रेस की ‘हैं तैयार हम’ रैली में राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी के एक सांसद, जो पहले कांग्रेस में थे, ने मुझसे कहा कि बीजेपी में ‘गुलामी’ चलती है.” मीडिया पर निशाना साधने के साथ-साथ राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा दौर में कुलपतियों की नियुक्ति योग्यता के आधार पर नहीं, बल्कि इसलिए होती है क्योंकि वे एक विशेष संगठन से जुड़े होते हैं.
#WATCH नागपुर: कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘हैं तैयार हम’ रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है, लोगों को लगता है कि यह राजनैतिक लड़ाई है, जो सही है लेकिन इस लड़ाई की नींव विचारधारा है। बहुत सारी पार्टियां NDA और INDIA… pic.twitter.com/oXC859BgwS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2023
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने इससे पहले बुधवार को रैली स्थल पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह देश के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा.’’ उन्होंने कहा कि पार्टी केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए बदलाव का संदेश देगी. पार्टी नेताओं के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें:- भारतीय प्रेमी से शादी के लिए चीनी महिला की तपस्या! मां-बाप से पिटी, देश ने गद्दार कहा, जानें क्या-कुछ सहा?
यह रैली इस मायने में महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसका आयोजन नागपुर में हो रहा है, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय और ऐतिहासिक स्थल ‘दीक्षाभूमि’ है. दीक्षाभूमि में डॉ. बी आर आंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाया था. नागपुर से कांग्रेस विधायक नितिन राउत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हैं तैयार हम’ विषय के साथ यह रैली पूरे देश में एक अच्छा संदेश देगी. कांग्रेस अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल बजाएगी.’’
पार्टी नेताओं के अनुसार, नागपुर के दिघोरी में इस रैली के लिए जोरदार तैयारी की गई है, जहां लाखों लोग और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. पटोले ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब भी देश पर संकट आया, कांग्रेस आगे आई और देश में एक बड़ा बदलाव आया.’’ उन्होंने दावा किया कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था, संविधान और लोकतंत्र के चारों स्तंभ खतरे में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इन व्यवस्थाओं को बरकरार रखना कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी है.’’
.
Tags: All India Congress Committee, Nagpur news, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 16:47 IST